'ऑपरेशन दोस्त' (Operation Dost) के तहत तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप में मदद करने गई NDRF की टीम से 20 फरवरी को पीएम मोदी ने मुलाकात की है. पीएम ने NDRF और अन्य संगठनों की रेस्क्यू टीमों के जवानों के साथ बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति ने हमें 'वसुधैव कुटुम्बकम' सिखाया है.
ये भी देखें: हज को लेकर नई गाइडलान जारी, नहीं जा सकेंगे 12 साल से कम उम्र के बच्चे
मोदी ने कहा कि चाहे कोई भी देश हो अगर मानवता की बात हो तो भारत मानव हित को सर्वोपरि रखता है. पूरी दुनिया ने देखा कि आप कैसे तुरंत वहां पहुंचे. आगे पीएम ने कहा कि हमारे एनडीआरएफ के जवानों ने जिस तरह 10 दिनों तक काम किया है वो काबिले तारीफ है.
ये भी देखें: महबूबा ने पासपोर्ट को लेकर लिखा विदेशमंत्री को खत, कहा- मां के साथ जाना चाहतीं हैं हज
जवानों की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि दुनिया में जब भी आपदा आती है, भारत पहला मददगार होता है. साथ ही पीएम ने डॉग स्क्वायड के सदस्यों की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारे बेज़ुबान साथियों ने काफी अच्छा काम किया.देश को आप पर गर्व है.