Operation Kaveri: संकटग्रस्त सूडान से ऑपरेशन कावेरी के तहत फंसे हुए भारतीयों को निकाले जाने की प्रक्रिया जारी है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को वायुसेना के IAF C-130J विमान ने 135 यात्रियों को लेने के लिए जेद्दाह (sudan ceasefire) के लिए उड़ान भरी है. इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने बताया कि 392 दूसरे भारतीय वापस लौट चुके हैं. बता दें सूडान (sudan news) में आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेस के बीच 72 घंटे का सीजफायर बढ़ाने पर सहमति बन गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने बताया कि वायुसेना के IAF C-130J विमान ने पोर्ट सूडान से जेद्दाह के लिए उड़ान भरी है. सूडान से वापस लौट रहे भारतीयों के 10वें जत्थे में 135 लोग सवार हैं. वहीं एक दूसरे विमान सी-17 से 362 भारतीय पहले ही दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं.
Operation Kaveri: सूडान से वतन लौटे भारतीयों ने सुनाई अपनी आपबीती, 'ऐसा लगा मानों मौत... '
बता दे पोर्ट सूडान से जेद्दाह पहुंच रहे भारतीयों के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन (Union Minister V Muraleedharan) जेद्दाह में मौजूद हैं. वी मुरलीधरन ने इससे पहले अपने एक ट्वीट में बताया था कि उन्होंने जेद्दाह एयरपोर्ट (Jeddah Airport) पर भारतीयों के आठवें जत्थे को रिसीव किया है. इस जत्थे में सूडान में स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) के कर्मचारियों के परिजन भी शामिल हैं, जिन्होंने युद्ध ग्रस्त सूडान से निकलने के बाद राहत की सांस ली. खबर है कि सूडान में करीब तीन हजार भारतीय रह रहे थे, ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही भारत का ऑपरेशन कावेरी सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा.