Operation Kaveri: सूडान (Sudan) में फंसे भारतीयों (Indian) को 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत निकालने का काम खत्म हो चुका है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaysankar) ने जानकारी दी कि 24 अप्रैल को शुरू किए गए ऑपरेशन कावेरी की मद्द से कुल 3862 भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है. इसके लिए सेना (India Army) की 17 उड़ानों की मद्द ली गई. वहीं, नौसेना (Indian Navy) के 5 जाहज को भी इस मिशन पर भेजा गया था. बता दें कि ‘ऑपरेशन कावेरी’ के लिए भारतीय वायु सेना का आखिरी विमान 47 यात्रियों को लेकर शुक्रवार यानी 5 मई को स्वदेश लौट आया. एस जयशंकर ने कहा कि सूडान की सीमा से लगते देशों के जरिए 86 भारतीयों को लाया गया.
गौरलतब है कि सूडान में गृहयुद्ध के हालात से वहां रह रहे भारतीयों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई थी. जिसके बाद भारत सरकार ने 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत उन सभी को निकालने का अभियान चलाया था. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अफ्रीकी देश सूडान दो हफ्तों से जल रहा है. वहां सेना और पैरामिलिट्री फोर्स में जंग छिड़ गई है. लगातार गोलीबारी और बमबारी हो रही है. अब तक सैकड़ों मौतें हो चुकीं हैं.