भारत ने हिंसा प्रभावित अफ्रीकी देश सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन कावेरी' शुरू किया है, जिसके तहत देश वापस आने के लिए 500 भारतीय सूडान पोर्ट पहुंच गए हैं, और अन्य रास्ते में हैं. में सोमवार को विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (S Jaishankar) ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी.
उन्होंने हम सूडान में अपने नागरिकों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे विमान और शिप उन्हें वापस लाने के लिए तैयार हैं. वहीं फ्रांस ने हिंसाग्रस्त सूडान से निकासी अभियान के तहत 5 भारतीय नागरिकों सहित 28 देशों के नगरिकों को बाहर निकाला है.