मालदीव के राष्ट्रपति मोइज्जू को भारत का विरोध करना महंगा पड़ रहा है. इसी कड़ी में मालदीव में विपक्ष के बड़े नेता कासिम इब्राहिम ने राष्ट्रपति मोइज्जू को कहा कि वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत से माफी मांगें.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मालदीव जम्हूरी पार्टी (जेपी) के नेता कासिम इब्राहिम ने कहा कि, "पड़ोसी देश के बारे में हमें इस तरह से ऐसी बात नहीं की जानी चाहिए जिससे दो देशों के रिश्ते प्रभावित हों." कासिम इब्राहिम बोले कि, "राष्ट्रपति मोइज्जू को औपचारिक रूप से माफी मांगनी चाहिए."
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीते दिनों लक्षद्वीप की यात्रा के बाद से ही भारत और मालदीव के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप को मालदीव जैसा बताया था जिसके बाद मालदीव सरकार के मंत्रियों ने पीएम मोदी की आलोचना की थी.
Maldives: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की जाएगी कुर्सी? विपक्ष ने बनाया ये खास प्लान