Opposition Meeting: विपक्षी दलों की मुंबई में होने वाली बड़ी बैठक पहले इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर सियासत शुरू हो गई है. इस कड़ी में गठबंधन की ओर से पीएम पद के दावेदार के तौर पर तीन नाम सामने आए हैं.
कौन हैं पीएम पद के तीन दावेदार?
इस दौरान सबसे पहले आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को विपक्ष का पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग उठी. लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को भी पीएम पद का दावेदार बनाए बात कही गई.
किसने की अखिलेश के लिए पीएम पद की दावेदारी?
समाजवादी पार्टी की नेता जूही सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि अखिलेश यादव विपक्षी गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री उम्मीदवारों के चेहरों में से एक हो. उन्होंने कहा कि अखिलेश के अदंर यह काबिलियत भी है. वह किसी न किसी दिन इस पद तक जरूर पहुंचेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने अपने बयान में यह भी जोड़ा की गठबंधन सामूहिक तौर पर इस पर फैसला लेगा.