2024 लोकसभा चुनाव में NDA का मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा के लिए मुंबई में दो दिन से 'INDIA' गठबंधन की बैठक अपने अंतिम चरण में है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि "संसद का विशेष सत्र मणिपुर के लिए नहीं बुलाया. मणिपुर जल रहा था, तो स्पेशल सत्र क्यों नहीं बुलाया? चीन के मुद्दे पर क्यों नहीं विशेष सत्र बुलाया. संवैधानिक संस्थाओं का सत्यनाश कर रहे हैं. ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है".