निलंबन के खिलाफ संसद परिसर में 50 घंटे के धरने पर बैठे विपक्षी सांसदों को मच्छरों ने परेशान कर दिया है. एक तो खुली जगह, जमीन पर बिस्तर और उसपर मच्छरों के आतंक के बीच पिछली 2 रातें गुजारना इतना मुश्किल भरा रहा कि, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सुष्मिता देव समेत कुछ सांसद तो मच्छदानी लगाकर सोते दिखें तो कुछ क्वाइल जलाकर.
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने इसका एक वीडियो ट्वीट किया है, और यहां भी वो मोदी सरकार पर तंज करना नहीं भूलें. उन्होंने लिखा कि " संसद में मच्छर हैं, लेकिन विपक्षी सांसद डरते नहीं हैं. मनसुख मंडविया जी कृपया संसद में भारतीयों का खून बचाएं. अडानी तो बाहर खून चूस ही रहे हैं. "
हालांकि, संसद परिसर में मच्छरों के संबंध में पूछने पर टीएमसी के सांसद डोला सेन ने कहा कि यह सही है कि संसद भवन में मच्छर बहुत हैं. लेकिन मच्छर हमारे एजेंडे में नहीं हैं. महंगाई और जीएसटी जैसे जनता से जुड़े मुद्दे हमारे एजेंडे में अहम हैं. वहीं आप सांसद संजय सिंह ने भी कहा कि हां मच्छरदानी से राहत तो है लेकिन गुजरात के उन 75 परिवारों का क्या जिनके घरों से अर्थियां उठ गईं.