Modi Telangana: तमिलनाडु में कांग्रेस-DMK पर पीएम मोदी बरसे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और डीएमके कहते हैं कि 'फैमिली फर्स्ट और मोदी कहता है नेशन फर्स्ट'. 'इसलिए विपक्ष अब मोदी को गाली देने लगा है कि मोदी का तो कई परिवार ही नहीं है. मैंने अपना घर सिर्फ अपने देश के लिए छोड़ा है. ये देश ही मेरा परिवार है, 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं. ये युवा ही मेरा परिवार हैं. इसलिए युवाओं के भविष्य को बनाने के लिए मैं दिन रात मेहनत कर रहा हूं.'
उन्होंने कहा कि 'देश के किसान व गरीब मेरे परिवार हैं, इसलिए मैं उन्हें सशक्त करने के लिए खुद को खपा रहा हूं. कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी लोग मेरा परिवार हैं. इसलिए पूरा देश एक साथ कह रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'परिवारवादी पार्टियां सिर्फ और सिर्फ अपने भविष्य की सोचती हैं, जबकि मोदी देश के भविष्य का सोचकर काम कर रहा है. परिवारवादी पार्टियों के समय देश के 18,000 गांव में बिजली नहीं थी, देश के ढाई करोड़ से ज्यादा घर अंधेरे में थे. 21वीं सदी की बहुत बड़ी चुनौती ऊर्जा सुरक्षा है, आज हमारी सरकार इस दिशा में भी तेजी से काम कर रही है.'
इसे भी पढ़ें- Modi Telangana: Lalu के 'परिवार वाले' वार पर PM Modi का बड़ा 'पलटवार'... बोले- 'मेरा भारत-मेरा परिवार'