1-तवांग झड़प को लेकर संसद में हंगामा, कांग्रेस-टीएमसी सांसदों ने किया वॉकआउट
अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों की झड़प के मुद्दे पर बुधवार (Tawang) भी लोकसभा में हंगामा हुआ. कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस और टीएमसी के सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया.
2- चीन ने दिल्ली AIIMS सर्वर पर किया था साइबर अटैक, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में खुलासा
दिल्ली के एम्स अस्पताल(AIIMS) में हुए साइबर अटैक को लेकर FIR दर्ज की गई है. इसमें कहा गया कि यह साइबर अटैक चीन (China) से किया गया. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.
3-दिल्ली में छात्रा पर एसिड अटैक, एक हिरासत में, उठे कई सवाल
दिल्ली(Delhi) के उत्तम नगर के निकट मोहन गार्डन में बुधवार सुबह मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने एक 17 वर्षीय स्कूल छात्रा पर तेजाब फेंक(Acid Attack) दिया.इस मामले में शक के आधार पर पुलिस ने एक लड़के को हिरासत में लिया है.
4-मेघालय में खेला, TMC समेत 4 विधायक बीजेपी में हुए शामिल
मेघालय(Meghalaya) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी समेत 4 विधायक विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं.ये सियासी घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है,जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेघालय में हैं.
5-बिहार के छपरा में फिर ज़हरीली शराब का कहर, 20 की मौत
शराबबंदी वाले बिहार(Bihar) के छपरा में एक बार फिर ज़हरीली शराब का कहर देखने को मिला है. जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब दो दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें-Wholesale Inflation: थोक महंगाई दर ने जनता के साथ मोदी सरकार को भी किया खुश, क्या है वजह?
6-नवंबर में थोक महंगाई दर गिरकर 5.85% हुई, जनता के साथ मोदी सरकार ने ली राहत की सांस
नवंबर महीने में थोक महंगाई दर(Wholesale Inflation Rate) घटकर 5.85 फीसदी पर आ गई है. 21 महीनों में ये सबसे निचला स्तर है. अक्टूबर में थोक महंगाई दर 8.39 फीसदी थी.
7-पूर्व NCP सांसद माजिद मेमन ने थामा TMC का दामन, नवंबर में छोड़ी थी पार्टी
एनसीपी से सांसद रह चुके माजिद मेमन ने टीएमसी ज्वाइन कर ली है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और सौगत रॉय ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
8- SC ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में वोटर लिस्ट से लाखों नाम कटने को लेकर सरकारों को भेजा नोटिस
आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में वोटर लिस्ट से लाखों नागरिकों के नाम कटने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार व अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी किया है.
9-पठान में दीपिका की 'भगवा बिकिनी' पर बवाल , हिंदू संगठनों का फिल्म के बॉयकाट का ऐलान
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मच-अवेटेड फिल्म पठान के बेशर्म रंग गाने में दीपिका के भगवा बिकिनी पहनने पर हंगामा शुरू हो गया है.इसके बाद कई हिंदू संगठनों ने फिल्म के फिल्म के बायकॉट का ऐलान किया है.
10-अर्जुन तेंदुलकर ने अपने रणजी डेब्यू में ठोका शतक, दोहराया सचिन जैसा कारनामा
अर्जुन तेंदुलकर ने अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में शानदार सेंचुरी जमाई है. गोवा की ओर से खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर ने राजस्थान के खिलाफ शतक जड़ा. इसी के साथ उन्होंने अपने पिता सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.