यूपी के बदायूं में सावन के पहले सोमवार पर कावंड़ियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने डीएम मनोज कुमार के निर्देश पर कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि कक्षा एक साथ आठ तक के विद्यालय शनिवार और सोमवार को बंद रहेंगे, वहीं मंगलवार को अपने समय से खुलेंगे शुक्रवार रात को जारी आदेश में उन्होंने सभी बीईओ को भी निर्देशित किया है कि वह इसका सख्ती से पालन कराएं. इस दौरान जिले के कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के विद्यालय बंद रहेंगे.
ये भी पढ़े:फर्जी आधार कार्ड के साथ रूसी नागरिक गिरफ्तार, पुलिस ने बिहार से पकड़ा
सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए कांवड़िया निकल पड़े हैं. इसको देखते हुए शुक्रवार रात से रूट डायवर्जन लागू कर अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है रूट डायवर्जन की वजह से स्कूल आने-जाने में होने वाली दिक्कतों को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में शनिवार और सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है