अंगदान से जीवनदान मिलता है, ये सिर्फ वाक्य नहीं है. AIIMS में दो लोगों के अंगदान से 8 लोगों को नया जीवन मिला है. इसके साथ ही चार लोगों की आंखों की रोशनी लौट आई है. दिल्ली के AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में 42 और 27 साल के दो मरीजों ने अंगदान किया, जिससे 12 लोगों को फायदा हुआ.
इस मामले में JPNATC के प्रमुख डॉ. कामरान फारूक ने कहा, "राजस्थान की 42 वर्षीय महिला और हरियाणा का 27 वर्षीय व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल थे. दोनों के सिर में गंभीर चोट थी. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका, वे ब्रेन डेड हो गए. इसके बाद परिवार के सदस्यों को किसी तरह अंगदान के लिए मनाया गया. परिजनों ने सहमति जताई और दोनों मरीजों के अंगों का दान कर दिया."
इसे भी पढ़ें- Heat Wave Alert: दिल्ली में आसमान से बरस रही आग! राजधानी समेत इन राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट