74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार विजेताओं के नाम का ऐलान कर दिया गया है. दिवंगत मुलायम सिंह यादव समेत 6 लोगों को पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा गया है. मुलायम के अलावा पश्चिम बंगाल से तालुक्क रखने वाले पूर्व डॉ दिलीप महालनोबिस को पद्म विभूषण सम्मान (मरणोपरांत) से नवाजा गया है.
उन्हें ओआरएस की खोज के लिए ये सम्मान दिया गया. इस बार कुल 106 लोगों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा गया है. इसमें 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्मश्री शामिल हैं. पद्म पुरस्कार पाने वालों में 19 महिलाएं शामिल हैं.