Oscars 2023: एसएस राजामौली की बेहतरीन फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू- नाटू' ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में इतिहास रच दिया. गाने ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया. एम एम कीरावनी के लिखे और राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव के इस गाने को राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है.
इस कैटेगरी में टॉप गन मेवरिक के 'होल्ड माय हैंड', फेल्ट इट लाइक ए वुमन का सॉन्ग 'अप्लॉज', ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर के 'लिफ्ट मी अप' और एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स के 'दिस इज लाइफ' थे.
इससे पहले गाने के सिंगर काला भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने ऑस्कर 2023 के मंच पर इस गाने पर परफॉर्म किया. जहां दर्शकों से इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला. 95 वें अकादमी पुरस्कारों में बतौर प्रजेंटर नजर आईं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Oscar Awards Ceremony) ने 'नाटू नाटू' की टीम को दर्शकों के सामने पेश किया.
इस साल की शुरुआत में, 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब जीता था. इसी के साथ यह पुरस्कार जीतने वाला पहला भारतीय और साथ ही पहला एशियाई गीत बना. गाने को बेस्ट सॉन्ग के लिए क्रिटिक्स चॉइस मूवी अवार्ड भी मिल चुका है.
'RRR' एक एक्शन ड्रामा है जो 1920 की प्रष्ठभूमि पर आधारित है. यह दो वास्तविक जीवन के भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू (राम चरण) और कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) की एक काल्पनिक कहानी बताती है और दिखाता है कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वे कैसे दोस्त बन गए.
ये भी देखें : Oscars 2023: 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने रचा इतिहास, जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी अवॉर्ड