OSSC CHSL Recruitment 2024: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी और बी के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं और पात्रता पूरी करते हैं वो विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जक्कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है वहीं अप्लाई करने की अंतिम तारीख 24 मई 2024 है.
इस भर्ती के जरिये आर्युवेदिक असिस्टेंट, होम्योपेथिक असिस्टेंट, यूनानी असिस्टेंट, जूनियर फिशरीज टेक्निकल असिस्टेंट और केयरटेकर के पदों पर भर्ती की जाएंगी. जहां तक सिलेक्शन प्रोसेस की बात है तो ये भर्ती कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2024 के माध्यम से की जाएगी.
अलग-अलग पदों के लिए सैलरी अलग है. जैसे लेवल 3 के लिए 18 हजार रुपये से 56 हजार रुपये महीने तक सैलरी मिलेगी. लेवल 4 के लिए 19 हजार से 63 हजार, लेवल 5 के लिए 21 हजार से 69 हजार तक और लेवल 9 के लिए 35 हजार से 1 लाख 12 हजार रुपये तक सैलरी मिलेगी.