AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने दावा किया है कि मुस्लिम समुदाय 2 बच्चों के जन्म में अंतराल बनाए रखने के लिए कंडोम (condom) का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करता है. ओवैसी ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि (Population control) पर चर्चा करने से पहले भागवत (Mohan Bhagwat) को आंकड़े सामने रखने चाहिए. उन्होंने जनसंख्या असंतुलन को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत की हालिया टिप्पणी पर यह प्रतिक्रिया दी है.
AIMIM प्रमुख ने कहा कि मुसलमानों की आबादी नहीं बढ़ रही है. इस बारे में कोई चिंता न करे, हमारी आबादी घट रही है. मुसलमानों में TRF यानी कुल प्रजनन दर (total fertility rate) घट रही है. ओवैसी ने कहा कि मुसलमान दो बच्चों को जन्म देने में अधिक अंतराल बनाए रखते हैं. मुसलमान कंडोम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi के इमाम से मोहन भागवत ने की मुलाकात, इमाम ने RSS प्रमुख को बताया राष्ट्रपिता
बता दें मोहन भागवत ने 5 अक्टूबर को कहा था कि भारत को व्यापक विचार विमर्श के बाद जनसंख्या नीति तैयार करनी चाहिए और यह नीति सभी समुदायों पर समान रूप से लागू होनी चाहिए. नागपुर में RSS की दशहरा रैली में भागवत ने कहा था कि समुदाय आधारित जनसंख्या असंतुलन एक महत्वपूर्ण विषय है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए तथा जनसंख्या असंतुलन से भौगोलिक सीमाओं में परिवर्तन होता है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे में AIMIM के दफ्तर पर हमला, अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज