Bhiwani killings: हरियाणा के भिवानी में 2 मुसलमान युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अब शनिवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. ओवैसी ने नासिर और जुनैद (Nasir and Junaid) को शहीद बताया है. उन्होंने कहा कि ये घटना अत्यंत निंदनीय है. अफसोस की बात है कि राजस्थान और हरियाणा की पुलिस ने गुंडो को खुली छुट दी है.
यह भी पढ़ें: Covid: Baba Ramdev का दावा- कोरोना ने बढ़ाए देश में कैंसर के मामले
AIMIM चीफ ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, 'जुनैद-नासिर की पिछले दिनों हिंदुत्व शरपसंदों ने हत्या कर दी थी, आज मरहूम जुनैद के घर पहुंचकर हमने ताजियत पेश की और यकीन दिलाया कि इस नाज़ुक वक्त में AIMIM मरहूमीन के अहले खानदान के साथ खड़ी है.