OYO के एक होटल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. होटल (Hotel) के रूम का रिफंड (Refund) मांगने पर होटल स्टाफ (Hotel Staff) ने दो युवकों को खूब पीटा और कमरे में बंद कर दिया. घटना 11 फरवरी को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 'हैप्पी स्टे ओयो होटल' में हुई. जहां संदीप कुमार और विकास ने रात 9 बजे चेक इन किया और रात करीब 11.30 बजे बिजली कट गई, जिसके बाद संदीप ने होटल के कर्मचारियों (सोनू, मोनू और राहुल) से संपर्क किया तो कर्मचारियों ने उनसे कहा कि सुबह तक बिजली नहीं आएगी. जिसके बाद जब रिफंड की मांग की तो होटल स्टाफ ने खूब पीटा और कमरे में बंद कर दिया.
ये भी देखे: इंजीनियर का अनोखा कारनामा, आपका डॉगी अब नहीं होगा गुम
बाद में बंदूक की नोक पर एक सुनसान जगह पर ले गए और उन दोनों युवकों को फिर से पीटा. घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. संदीप कुमार और विकास ने बिलासपुर थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद एसएचओ राहुल देव ने बताया, "हमने आरोपियों की पहचान कर ली है,और जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी देखें: Wheat Production: इस साल गेहूं की होगी रिकॉर्ड पैदावार, आटा भी होगा सस्ता, जानिए होगा कितना फायदा ?