गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों (Padma Awards 2022) का ऐलान किया गया. चार हस्तियों को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) सम्मान दिया गया है. जबकि 17 हस्तियों को पद्म भूषण (Padma Bhushan) सम्मान और 107 को पद्मश्री पुरस्कार (Padma Shri) दिया गया है. देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा.
पिछले साल दिसंबर महीने में उनकी हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी. अब उनके शौर्य को सलाम करने के लिए सरकार द्वारा उन्हें मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा.
उनके अलावा सरकार इस बार यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता कल्याण सिंह को भी मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित करने जा रही है. उनका भी पिछले साल खराब स्वास्थ्य की वजह से निधन हो गया था.
इनके अलावा राधेश्याम खेमका को साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है. उनके अलावा प्रभा अत्रे को कला क्षेत्र में पद्म विभूषण दिया गया है.
पद्म पुरस्कार देश के शीर्ष नागरिक पुरस्कारों में शामिल हैं. इसमें पद्म विभूषण, पद्म भूषण औऱ पद्म श्री सम्मान कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक सेवा, साहित्य, कारोबार, औषधि, खेलकूद जैसे विभिन्न क्षेत्रों में दिए जाते हैं.
और पढ़ें- Republic Day: कोरोना से लड़ाई चुनौती, राष्ट्र के नाम संबोधन में बोले राष्ट्रपति कोविंद
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. देश में कोरोना का स्वदेशी टीका विकसित करने वाली हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक के मालिक को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से जुड़े साइरस पूनावाला और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नदेला को भी पद्म भूषण से नवाजा गया है.