ये हैं पद्मश्री से सम्मानित (Padma Shri awardee) 71 साल की बुजुर्ग आदिवासी महिला कमला पुजारी (Kamala Pujari), ओडिशा (Odisha) में कोरापुट की ये महिला जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए (promoting organic farming) जानी जाती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कथित तौर पर पद्मश्री पुरूस्कार विजेता को आईसीयू में डांस (Dance in hospital) करने के लिए मजबूर किया.
ये भी देखें : बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 पर FIR दर्ज, डीएसपी ने लगाए आरोप
डांस करने के लिए मजबूर हुईं कमला
बताया जा रहा है कि कमला पुजारी किडनी की बीमारी के इलाज के लिए कटक के एससीबी (SCB Medical college) मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती हुई थी. इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी के समय सामाजिक कार्यकर्ता ममता बहरा (Mamata behera) उनसे मिलने आई थी. इसी समय ममता बहरा ने उन्हें डांस करने के लिए मजबूर किया. इससे नाराज आदिवासी समुदाय संघ ने राज्य सरकार से सामाजिक कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या कुछ कहना है कमला पुजारी का
वहीं, इस पुरे मामले पर पद्म पुरस्कार विजेता कमला पुजारी जी का कहना है कि "अस्पताल से छुट्टी के बाद ममता बहरा ने उन्हें डांस करने के लिए मजबूर किया. मै डांस करना नहीं चाहतीं थी लेकिन मुझे मजबूर किया गया. मैंने बार-बार इंकार किया पर ममता ने मेरी एक न सुनी. मै बीमार थी और थक चुकी थी.
कौन हैं कमला पुजारी
बता दें कि साल 2019 में जैविक खेती को बढ़ावा और स्वदेशी बीजों की अनेकों किस्मों को संरक्षित करने के लिए कमला पुजारी को पद्मश्री से नवाजा गया था. कमला पुजारी के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी बीमारी की खबर से खुद ओडिशा के मुख्यमंत्री नविन पटनायक ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी.