महाठग सुकेश चंद्रशेखर(Conman Sukesh Chandrashekhar) की मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले(Money Laundering Case) में पटियाला कोर्ट(Patiyala Court) में पेशी हुई. कोर्ट में पेशी से पहले सुकेश ने मीडिया(Media) के सामने दावा किया कि उसने आम आदमी पार्टी(AAP) को 60 करोड़ रुपये दिए हैं. बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज(Jacqueline Fernandez) भी पेशी के लिए कोर्ट पहुंची थी. इस दौरान दोनों का आमना सामना भी हुआ.
ये भी पढ़ें-America: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इस मामले में चलेगा केस...
इससे पहले तक सुकेश वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही पेश होते रहे हैं. बता दें कि सुकेश पर 200 करोड़ रुपये की ठगी करने करने का आरोप है. कोर्ट ने सुकेश और जैकलीन के वकीलों की मांग पर ईडी को उन आरोपों पर शॉर्ट नोट्स देने की बात की जिसमें सबूत मौजूद हैं. इसके साथ ही कोर्ट ने सभी पक्षों से अपना जवाब लिखित तौर पर दाखिल करने को कहा.
ये भी पढ़ें-Bhagavad Gita in School Syllabus: : NCERT की किताबों में भगवद गीता शामिल, संसद में बोलीं मंत्री