BSF ने रविवार को पाकिस्तानी (Pakistan) साजिश को नाकाम करते हुए एक ड्रोन (Drone) को ढेर कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ड्रोन के जरिए पाकिस्तान की कोशिश तस्करी करने की थी. ड्रोन से हेरोइन (Heroin) के दो पैकेट बरामद किए गए हैं . अमृतसर (Amritsar) जिले में रात करीब 9.15 बजे 12 किलो का ये ड्रोन घुसपैठ की कोशिश कर रहा था जिसे बॉर्डर आउटपोस्ट में BSF 22 बटालियन के जवानों ने मार गिराया.
BSF के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान हथियारों और ड्रग्स की तस्करी करता है. BSF के लिए पाकिस्तान की इस साजिश से निपटना बड़ी चुनौती है, क्योंकि सर्दियों के मौसम में इस तरह की गतिविधियों में तेजी आती है. बकौल अधिकारी हमारे पास पाकिस्तान की साजिश को नाकाम करने के लिए तकनीक तैयार है और जल्दी ही बॉर्डर पर और भी नए निगरानी उपकरण तैनात किए जाएंगे. BSF के अधिकारी ने कहा कि अब आतंकियों के लिए सर्दियों की रातों में भी घुसपैठ नामुमकिन होगी.