Pakisatni Drone: पंजाब में अमृतसर के अटारी में भारतीय जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) को मार गिराया (Indian soldiers shot down Pakistani drone) है. भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले इस ड्रोन तो बीएसफ (BSF) के जवानों ने ध्वस्त कर दिया, जिसमें से करीब 3.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया गया है. बीएसएफ पंजाब ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी और तस्वीरें शेयर की.
इस बारे में अमृतसर के बीएसएफ, डीआईजी संजय गौड़ ने डिटेल में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमें पिछले 2-3 दिनों से इनपुट मिल रहे थे कि पाकिस्तान से तस्कर ड्रोन के जरिए हेरोइन की तस्करी करने की कोशिश करेंगे. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हमारे जवानों ने रविवार को एक ड्रोन को मार गिराया और लगभग 3.1 किलोग्राम हेरोइन वाले तीन पैकेट जब्त किए.
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की जांच के लिए आयोग गाठित, पूर्व मुख्य न्यायाधीश करेंगे अध्यक्षता