आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) में महंगाई (inflation) दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. आलम ये है कि आटा 250 रुपये किलो पहुंच गया है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या पड़ोसी श्रीलंका की तरह भारत पाकिस्तान की मदद के लिए भी आगे आएगा.
ये भी पढ़ें: PM Modi: पूर्वोत्तर के 8 राज्य हमारे लिए अष्ट लक्ष्मी और कांग्रेस के लिए ATM थे', नागालैंड में गरजे मोदी
इस बीच RSS सह सरकार्यवाह का डॉ. कृष्ण गोपाल (RSS co-sarkaryavah, Dr. Krishna Gopal) ने कहा है कि पाकिस्तान मदद न भी मांगे तो भी भारत को मदद करनी चाहिए. सरकार ध्यान रखे कि उनका कुत्ता भी भूखा न रहे. उन्होंने कहा कि भारत को पड़ोसी धर्म का निर्वाह करना चाहिए और 10 से 20 लाख टन गेहूं पाकिस्तान भेजना चाहिए. इससे पहले पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था, कोई भी देश कभी भी मुश्किल स्थिति से बाहर नहीं निकल पाएगा अगर उसका मूल उद्योग आतंकवाद है. उन्होंने श्रीलंका की मदद का भी जिक्र करते हुए कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच संबंध पाकिस्तान से बिल्कुल अलग हैं.