9 मार्च को भारत की मिसाइल (India's Accidental Missile Launch) के गलती से पाकिस्तान की सरहद में गिरने के बाद पड़ोसी देश ने भारत को जवाब देने की कोशिश की, हालांकि वह इसमें नाकाम रहा.
ऐसी जानकारी है कि पाकिस्तान में सिंध के जमशोरो में लोगों को गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात ऑब्जेक्ट दिखाई दिया. यह ऑब्जेक्ट एक रॉकेट या मिसाइल जैसा था. यह अपने प्रक्षेप्य पथ के बीच ही रह गई.
बताया जा रहा है कि यह ऑब्जेक्ट एक मिसाइल है, जिसे पाकिस्तान द्वारा सिंध में टेस्ट रेंज से दागा गया था. सुबह 11 बजे निर्धारित परीक्षण को टीईएल (ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर) में खराबी की वजह से एक घंटे बाद किया जा सका. मिसाइल का प्रक्षेपण 12 बजे किया गया लेकिन कुछ सेकंड बाद ही ये अपने पथ से नीचे गिरती दिखाई दी. यह सिंध में थाना बुला खान के पास गिर गई. इसका मतलब साफ है कि टेस्टिंग फेल हो गई.
स्थानीय प्रशासन ने इसे एक नियमित मोर्टार ट्रेसर राउंड बताया है. ARY News Channel के रिपोर्टर के मुताबिक, किसी "प्लेन, रॉकेट या ऐसा ही कुछ" के गिरने की खबर आई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पाकिस्तान की समाचार एजेंसी द कॉन्फ्लिक्ट न्यूज पाकिस्तान ने जानकारी दी कि भारत की तरफ से गलती से दागी गई मिसाइल के जवाब देने की कोशिश में यह मिसाइल टेस्टिंग की गई होगी.
Conflict News Pakistan ने ट्वीट किया, Indian Brahmos Missile के जवाब में एक मिसाइल का परीक्षण किया गया. पाकिस्तानी मिसाइल अपने लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही और पास ही गिर गई.
रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने बताई, Pakistan में Missile गिरने की पूरी कहानी