Pakistan Flag Hosted In UP: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक घर पर पाकिस्तान (Pakistan) का झंडा फहराए जाने का मामला सामने आया है. जानकारी पर पुलिस ने पाकिस्तान के झंडे को घर से उतरवा दिया है. साथ ही घर के मालिक और उसके बेटे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ानपुर अलीगंज में कपड़ा कारोबारी रईस और उसके बेटे सलमान को पुलिस ने पकड़ा है. इन दोनों पर देशद्रोह करने का आरोप लगा है. छत पर पाकिस्तानी झंडा फहराए जाने का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा जारी, भीड़ ने BJP कार्यालय को फूंका, तोड़फोड़ की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, SSP ने बताया कि रईस के घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराए जाने की जानकारी पर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे थे. फिलहाल, दोनों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज हुआ है. गंभीरता के साथ मामले की तहकीकात की जा रही है. अपने घर पर पाकिस्तानी झंडा फहराने का दोनों का क्या मकसद था, इसको लेकर पुलिस पूछताछ में लगी है.