पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. चुनाव आयोग (Election Commission) ने तोशखाना मामले में इमरान खान (Imran Khan) की संसद सदस्यता रद्द कर दी है. इस बीच अब चुनाव आयोग के बाहर फायरिंग की खबर है. हालांकि इस फायिरंग में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले शुक्रवार को चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस बीच फायरिंग की खबर पाकिस्तान में बिगड़ते माहौल को बयां करने के लिए काफी है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: छात्रा ने नकल की पर्ची को समझा 'लव लेटर', जान से हाथ धो बैठा 5वीं का छात्र
क्या है तोशखाना मामला?
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें पूर्व पीएम इमरान खान द्वारा नियोजित सरकार विरोधी प्रदर्शन के खिलाफ निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया था. पाकिस्तान में सत्ताधारी गठबंधन के सांसदों ने चुनाव आयोग में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि इमरान खान ने तोशखाना में जमा गिफ्ट्स को सस्ते में खरीद कर ज्यादा दामों में बेच दिया था. इस मामले में चुनाव आयोग ने सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. आरोप है कि इमरान खान ने तोशाखाना की तोहफे में दी गई कई घड़ियां एक घड़ी डीलर को 15.4 करोड़ रुपये से ज्यादा में बेची हैं.
ये भी पढ़ें: Shivraj Patil का विवादित बयान, महाभारत में श्रीकृष्ण ने भी अर्जुन को जिहाद का पाठ पढ़ाया था