Pakistan On Hafiz and Dawood: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और आतंकी हाफिज सईद के सवाल पर पाकिस्तान एक बार फिर भागता हुआ नजर आया. दरअसल, इंटरपोल की 90वीं जनरल एसेंबली में पाकिस्तान से दाऊद इब्राहिम की पाकिस्तान में मौजूदगी और भारत भेजे जाने पर सवाल किया गया था. नई दिल्ली आयोजित इस कार्यक्रम में जब पाकिस्तान डेलीगेशन के अधिकारी मोहसिन बट से सवाल किया गया तो वह चुप रह गए. इंटरपोल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आए फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल मोहसिन बट्ट ने जवाब में सिर्फ थैंक्यू कहा और चले गए.
इंटरपोल की बैठक में जब पाकिस्तान के संघीय जांच एजेंसी (FIA) के महानिदेशक मोहसिन बट से सवाल किया गया कि क्या वे अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को भारत को सौंप देंगे, इस पर उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया. बता दें कि दाऊद इब्राहिम, मसूद अजहर, हाफिज सईद सहित भारत के कई मोस्ट वांडेट आतंकवादी पाकिस्तान में सुरक्षित ठिकाने में हैं. इन घोषित अपराधियों के खिलाफ भारत के ‘रेड नोटिस’ के बावजूद पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
गौरतलब है कि भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक 25 साल के अंतराल के बाद हो रही है. पिछली बार भारत में यह महासभा 1997 में हुई थी. भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस बार की महासभा का आयोजन नई दिल्ली में करने का विशेष मौका दिया गया है.