Pakistan : पाकिस्तान ने भारत में हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान के श्रीकरणपुर में अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के पास सुरक्षा बलों को एक पाकिस्तानी ड्रोन मिला है.
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने इस ड्रोन को कब्जे में लेकर चेक किया. बताया जा रहा है कि इस ड्रोन से दो पैकेट भी बरामद हुए. एक पैकेट में आठ राउंड सहित एक पिस्टल और मैगजीन मिली है, जबकि दूसरे पैकेट से हेरोइन बरामद हुए हैं.
ड्रोन मिलने के बाद बीएसफ और पुलिस के जवान सर्च अभियान चला रहे हैं. बताया गया है कि ये अभियान हेरोइन की डिलीवरी लेने आए तस्करों के संदेह में चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- Khalistani: भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोकने का मामला, बीजेपी नेता सिरसा ने कही ये बात
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन की बढ़ती गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार नया सिस्टम लाने की तैयारी कर रही है. इसी सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि एंटी-ड्रोन सिस्टम को अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर तैनात किया जाएगा, ताकि बॉर्डर की सुरक्षा मजबूत हो सके.