पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. उनको सत्ता से बेदखल करने की तैयारी चल रही है. पाकिस्तान की संसद में 28 मार्च को इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ( no-confidence motion) पर वोटिंग होनी है. माना जा रहा है उनकी पार्टी के कई सांसद उनके खिलाफ है. इमरान ने कुर्सी खोने के डर के बीच भारत की तारीफ की है. इमरान ने मोदी सरकार (Modi goverment) के रूस से तेल आयात के फैसले की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका के साथ क्वाड (QUAD) का हिस्सा है, इसके बावजूद वे रूस से तेल आयात कर रहे हैं, यह भारत की विदेश नीति (foreign policy) है.
उन्होंने कहा कि मैं हिंदुस्तान को दाद देता हूं. उसने हमेशा आजाद फॉरेन पॉलिसी रखी है. भारत और अमेरिका (US) का एलायंस है और वो खुद को न्यूट्रल बताता है. भारत रूस (Russia) से तेल मंगवा रहा है जबकि उस पर बैन लगे हुए हैं. क्योंकि भारत की विदेश नीति लोगों की बेहतरी के लिए हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान का विपक्ष लगातार दावा करता रहा है कि पीटीआई(इमरान खान की पार्टी) गठबंधन के कई दल उनके साथ संपर्क में हैं, जो अविश्वास प्रस्ताव में इमरान सरकार के खिलाफ वोट देंगे. पाकिस्तान के 75 साल के इतिहास में पाकिस्तान के एक भी प्रधानमंत्री ने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है.