पाकिस्तान के पीएम इमरान खान(Imran Khan) के पास अपनी कुर्सी बचाने के लिए 72 घंटे का समय बचा है. उन्होंने गुरुवार रात को राष्ट्र के नाम संबोधन (Imran Khan Address to Nation) में नवाज शरीफ पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कि नवाज शरीफ(Nawaz sharif) पीएम मोदी से छिप-छिपकर मिलते थे. यही नहीं एक किताब में इस बात का जिक्र भी है. पाकिस्तान अमन के साथ, कभी जंग के साथ नहीं है.
इमरान खान ने देश के संबोधन के दौरान एक बार फिर से कश्मीर राग (Kashmir) अलापा. उन्होंने कहा कि हमारी विदेश नीति (Foreign policy) किसी के खिलाफ नहीं थी. मैंने पहली बार भारत के खिलाफ तब बोला जब भारत ने कश्मीर में इंटरनेशनल कानून को 5 अगस्त 2019 को तोड़ा.
उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर भारत से मतभेद हैं. 370 हटने से पहले तक मैंने कभी भी भारत (India) के खिलाफ नहीं बोला. इमरान ने कहा कि जब से मैंने सत्ता संभाली, पहले ही दिन से मैंने ऐसी फॉरेन पॉलिसी बनाई जो पाकिस्तान के लोगों के लिए हो. पाकिस्तान के लोगों के लिए का मतलब ये नहीं है कि हम किसी और से दुश्मनी कर लें. उन्होंने कहा कि 3 अप्रैल यानी रविवार को नेशनल असेंबली में वोटिंग होगी. उस दिन फैसला हो जाएगा कि हमारा मुल्क किस ओर जाएगा.