रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (defence minister rajnath singh)के बयान पर पाकिस्तान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान ने कहा है कि दिल्ली को "अत्यधिक सावधानी" बरतनी चाहिए क्योंकि इस तरह की "बयानबाजी क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा है". आपको बता दें कि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारतीय सेना(indian army) देश के सम्मान और प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए नियंत्रण रेखा पार कर सकती है. पाकिस्तान (pakistan) के खिलाफ 1999 के युद्ध में भारत की जीत के जश्न के रूप में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है.
गौरतलब है कि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस(kargil vijay diwas) के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि राष्ट्रीय हितों से किसी स्तर पर समझौता हम नहीं करते. हम LoC पार कर सकते थे, हम LoC पार कर सकते हैं और अगर हमें छेड़ा गया या जरूरत पड़ी तो भविष्य में हम LoC पार करेंगे. उन्होंने आम नागरिकों से ऐसी स्थिति में सैनिकों के समर्थन के लिए तैयार रहने का आह्वान भी किया था.
ये भी पढ़ें : Jammu Kashmir: करीब 32 साल बाद श्रीनगर में निकला मुहर्रम का जुलूस, प्रशासन बोला- ऐतिहासिक कदम
रक्षा मंत्री के इस बयान के एक दिन बाद पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली को "अत्यधिक सावधानी" बरतनी चाहिए क्योंकि इस तरह की "जुझारू बयानबाजी क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा है".