पंजाब पुलिस (Punjab POlice) ने रविवार सुबह अमृतसर (Amritsar) में एक ड्रोन को ढेर कर दिया जिसमें से पांच किलो हेरोइन बरामद हुई. पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आधिकारिक सूत्रों का मानना है कि भारतीय सीमा में ड्रोन का भेजना पाकिस्तान (Pakistan) की ही साजिश थी, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के बाद ही किसी भी साजिश का खुलासा हो सकेगा. मालूम हो कि पंजाब सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन घुसपैठ के मामलों में आई तेजी के बाद एंटी-ड्रोन टीम तैनात की गई है. बता दें कि पिछले साल से अबतक भारतीय सीमा में पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए 25 ड्रोनों को मार गिराया गया है .