Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब सरकार में मंत्री आमिर मीर (Amir Mir, minister in the Punjab government) ने बड़ा दावा किया है. आमिर मीर ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former prime minister imran khan) के घर में 30-40 आतंकी छिपे हैं. पुलिस ने आतंकियों को बाहर निकलने के लिए कहा है. खबर है कि इमरान खान के घर को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया है. अब इमरान के घर जमान पार्क में मिलिट्री ऑपरेशन (military operation) की तैयारी शुरू कर दी गई है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक पेशावर कॉप्स कमांडर (peshawar cops commander) के घर पर हुए हमले को लेकर पाकिस्तानी पुलिस एवं खुफिया एजेंसियों को खबर मिली है कि हमले के सभी आरोपी इमरान के घर में छिपे हैं. हालांकि इमरान खान की पार्टी PTI की तरफ से इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है.
TV Today की खबर के मुताबिक पाकिस्तान की शहबाज सरकार (Shahbaz Sarkar) इमरान खान पर बड़े एक्शन की तैयारी में है. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान सरकार इमरान खान पर आर्मी एक्ट लागू कर सकती है. अगर आर्मी एक्ट के तहत मुकदमा चला तो इमरान खान को उम्रकैद से लेकर फांसी तक की सजा हो सकती है.