Jammu and Kashmir: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा है. पाकिस्तान ने आरएस पुरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. बीएसएफ ने इसकी जानकारी दी है.
पीआरओ बीएसएफ जम्मू ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रात लगभग 8 बजे अरनिया क्षेत्र में बीएसएफ चौकियों पर पाक रेंजर्स द्वारा बिना किसी वजह के गोलीबारी शुरू कर दी गई. जिसका बीएसएफ जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. गोलीबारी अभी भी जारी है.
बता दें कि इससे पहले कुपवाड़ा पुलिस द्वारा खुफिया इनपुट के आधार पर, कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पुलिस और सेना द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया. इस त्वरित और समन्वित ऑपरेशन में, प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 5 अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया गया है.
Jammu and Kashmir: कुपवाड़ा में सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, पांच आतंकवादियों को मार गिराया