पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल के लाइव डिबेट शो में पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज' (PML-N) की तरफ से बोलने वाले सीनेटर अफनान उल्लाह खान और पाकिस्तान 'तरहीक-ए-इंसाफ' (PTI) से जुड़े शेर अफजल खान मारावात के बीच बहस हो गई. देखते ही देखते बात इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि दोनों हाथापाई पर उतर आए और एक दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए. ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
1 मिनट 8 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के मशहूर टीवी जावेद चौधरी के शो 'कल तक' के दौरान PML-N सीनेटर ने PTI प्रमुख इमरान खान पर कई आरोप लगाए. उन्होंने पूर्व पीएम इमरान खान पर आर्मी ऑफीशियल के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया.
इसके अलावा 'बूटचाट', शब्द का भी जिक्र किया. जिसके बाद PTI प्रमुख का गुस्सा फूट गया. फिर उन्होंने शो के बीज ही कुर्सी से उठकर सीनेटर अफनान को पीटना शुरू कर दिया. दोनों को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन बाद नहीं बनी.
यह भी पढ़ें: Karnataka Bandh: कर्नाटक बंद के बीच ठप पड़ा सड़क से लेकर हवाई यातायात, 44 फ्लाइट्स कैंसिल