सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ जिले में जमीनी सीमा के जरिये भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ लिया. बीएसएफ ने बुधवार को यह जानकारी दी. बीएसएफ की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंगलवार को सीमा के पास संदिग्ध हरकत देखने के बाद अर्द्धसैनिक बल के सतर्क जवानों ने पड़ोसी देश के नागरिक को रोका.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार प्रतीत होता है और वह अपनी पहचान बताने में असमर्थ है। विज्ञप्ति के अनुसार, व्यक्ति के पास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. विज्ञप्ति के मुताबिक, आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल ‘हाई अलर्ट’ पर है.
गणतंत्र दिवस और अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. क्षेत्र में चाक चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा सहित पूरे जम्मू क्षेत्र में सुरक्षाबलों और पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है जिसकी जानकारी न्यूज एजेंसी PTI ने दी.
Ram Mandir: गणतंत्र दिवस और राम मंदिर कार्यक्रम से पहले जम्मू में सुरक्षा बढ़ी, किए गए ये इंतजाम