पाकिस्तान (Pakistan), भारत (India) के खिलाफ अपनी साजिशों से बाज आने को तैयार नहीं है. पंजाब (Punjab) में पाकिस्तान से सटे सीमा पर आए दिन आतंकियों और ड्रोन (Drone) से जुड़ी मूवमेंट देखने को मिलती है. इसी कड़ी में बीएसएफ (BSF) जवानों ने अमृतसर और गुरदासपुर (Amritsar and Gurdaspur) के पास रमदास इलाके में ड्रोन मूवमेंट देखी. हालांकि बीएसएफ जवानों ड्रोन को भारतीय सीमा में मंडराते देखे ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और ड्रोन को मार गिराया.
इसे भी पढ़ें: UP News: 'नेताजी' के निधन की खबर पर अकेले सैफई के लिए निकला नन्हा समर्थक, कानपुर में GRP पकड़ा
बीएसएफ के अधिकारी के मुताबिक, पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में सुबह 4.35 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से आ रहे एक ड्रोन को भारतीय सीमा में घुसते देखा गया. ड्रोन दिखने के बाद बॉर्डर पर तैनात जवानों ने उसे मार गिराया. ड्रोन को मार गिराने के बाद बीएसएफ ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया, ताकि ये पता लगाया जा सके कि कहीं ड्रोन के जरिए हथियारों और नशे की खेप तो पाकिस्तान की ओर से नहीं भेजी गई है. बताया जा रहा है कि बीएसएफ की ओर से चलाए गए इस सर्च ऑपरेशन में पंजाब पुलिस की लोकल टीम भी शामिल रही.
इसे भी पढ़ें: Akhlaq Lynching case: BJP के पूर्व MLA संगीत सोम दोषी करार, अखलाख की हत्या के बाद दिया था भड़काऊ भाषण
बता दें कि पिछले 9 महीनों में करीब 171 पाकिस्तानी ड्रोन के पंजाब में घुसे हैं. इससे पहले 4 अक्टूबर को पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) के पास ड्रोन की मूवमेंट देखी गई थी. इन ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी (Drug Trafficking) की जाती है. साथ ही कई बार हथियार और गोला-बारूद भी पकड़े जा चुके हैं.