Pakistani Seema Haider: बिना वीजा भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी (Pakistani) नागरिक सीमा हैदर (Seema Haider) की असल उम्र क्या है? ये लोग जानना चाह रहे हैं. उम्र को लेकर लोगों की क्योरिसिटी की एक वजह यह भी है कि सीमा के चार बच्चे हैं. सीमा हैदर के पास मिले पाकिस्तानी पासपोर्ट (Pakistani passport) में उसकी डेट ऑफ बर्थ एक जनवरी 2002 दर्ज है. इस हिसाब से सीमा हैदर की उम्र 21 साल निकल रही है. अब ये चर्चा होने लगी कि 21 साल की उम्र में ही चार बच्चे और फिर सचिन से ऐसा प्रेम कि वह बीना वीजा भारत ही चली आई.
लोगों के इस सवालों का खुद सीमा हैदर ने जवाब दिया है. न्यूज चैनल 'आजतक' से बातचीत में सीमा ने अपनी असली उम्र का खुलासा किया है. सीमा ने बताया है कि उसके पिता ने उसकी उम्र 6 साल कम लिखाई है. सीमा हैदर के मुताबिक, वह 27 साल की है.
सीमा हैदर ने ये भी खुलासा किया कि वह एक साल पहले से ही हिंदू धर्म अपना चुकी है, और करवाचौथ का व्रत भी कर चुकी है' सीमा हैदर ने बताया कि उसे मेहंदी लगाना और सुहागन वाला चूड़ा पहनना भी पसंद है. उसने बताया कि पाकिस्तान में उसकी एक हिंदू सहेली भी है. जिसका नाम सोनम है.
सीमा ने बताया कि जब सोनम मंदिर जाती थी तो उसका भी वहां जाने का मन करता था. उसे पूजा-पाठ का काफी शौक था. इसलिए वह मांसाहारी से शाकाहारी तक बन गई और मंदिर में जाकर पूजा भी करती थी.