दिल्ली से सटे नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पबजी गेम खेलते-खेलते युवक को चार बच्चों की मां से प्यार हो गया. वहीं महिला तीन देशों की सरहद पार कर ग्रेटर नोएडा पहुंच गई.
दोनों रबूपुरा में किराए का मकान लेकर साथ रहने लगे. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी महिला नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थी. मकान मालिक को सचिन नामक युवक ने विवाहित बताया था और महिला ने अपना नाम सीमा बताया था. एक महीने बाद भेद खुलने पर महिला और सचिन बच्चों के साथ फरार हो गए.
ये भी : 60 फुट ऊंचे हाईटेंशन लाइन के खंबे पर एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी महिला 13 मई को चार बच्चों के साथ बस से ग्रेटर नोएडा पहुंची थी. महिला के पाकिस्तानी होने की भनक लगने पर पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया. सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद ली गई. लगातार दबिश और तलाश के बाद महिला पुलिस गिरफ्त में आ गई.
तलाशी के बाद महिला पुलिस गिरफ्त में आई
ADCP अशोक कुमार ने बताया कि महिला से पूछताछ चल रही है. जांच एजेंसियों को सूचना दे दी गई है. जांच एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. पाकिस्तानी महिला का नाम सीमा गुलाम हैदर बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पबजी खेलते-खलते महिला सचिन के संपर्क में आई थी. पाकिस्तानी महिला 4 बच्चों की मां है. पूछताछ के बाद जांच एजेंसियां डिटेल्स साझा करेंगी.