Pallonji Mistry Death : देश के दिग्गज उद्योगपतियों में गिने जाने वाले पालोनजी मिस्त्री (Pallonji Mistry) का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. सोमवार की रात मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे शापूरजी पालोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) के चेयरमैन थे, और टाटा संस के चेयरमैन रह चुके साइरस मिस्त्री के पिता थे. उनके पास 1.02 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है. वह दुनिया के 143वें सबसे अमीर व्यक्ति थे. पालोनजी मिस्त्री का जन्म एक पारसी परिवार में हुआ था. उन्होंने 2003 में आईरिश नागरिकता भी ली थी. वहीं उद्योग क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए साल 2016 में उन्हें भारत का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया था. फोर्ब्स के ताजा अपडेट के अनुसार दुनिया में वो अमीरों की सूची में 143वें नंबर पर है.
वहीं जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जर्मनी गए पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी पालोनजी मिस्त्री को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने Tweet किया, 'पलोनजी मिस्त्री के निधन की खबर से अवाक हूं. उन्होंने कॉमर्स और इंडस्ट्री की दुनिया में स्मरणीय योगदान दिया. उनके परिजनों, मित्रों और असंख्य चाहने वालों को मेरी संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
ये भी पढ़ें: श्रीलंका में खत्म हुआ पेट्रोल-डीजल!, 2 हफ्ते तक ब्रिकी पर रोक
बता दें कि शापूरजी पालोनजी ग्रुप की स्थापना 1865 में हुई थी. कंपनी की तमाम बड़ी उपलब्धियों में मुंबई में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की बिल्डिंग का निर्माण करना भी शामिल है. इस ग्रुप का कारोबार इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, वाटर एनर्जी और फाइनेंशियल सेवाओं के क्षेत्र में फैला हुआ है. इस ग्रुप के पास तकरीबन 50,000 कर्मचारी हैं. और यह ग्रुप दुनिया के 50 देशों में कारोबार कर रही है.