Palwal Mahapanchayat: सांप्रदायिक हिंसा से उबरते हरियाणा में रविवार को आयोजित महापंचायत के बाद एक बार फिर तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार महापंचायत में कुछ वक्ताओं ने “सबक सिखाने” जैसी बातें कहीं और एक खास समुदाय के लोगों को हथियार दिए जाने की मांग की.
वक्ताओं ने यह भी कहा कि समुदाय विशेष बहुल ज़िले नूंह को डिज़ॉल्व किया जाना चाहिए.
ये भड़काऊ भाषण तब दिए गए जब पुलिस और प्रशासन ने महापंचायत की इजाज़त इसी शर्त पर दी थी कि इसमें किसी भी तरह की हेट स्पीच नहीं सुनाई पड़नी चाहिए.
ये भी पढ़े: Shimla Landslide: शिमला में भूस्खलन में दबा शिव मंदिर, 9 शव निकाले गए
हरियाणा के पलवल में हुई इस महापंचायत में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने प्रमुखता से हिस्सा लिया था. वीएचपी ने पहले नूंह में महापंचायत की इजाज़त मांगी थी लेकिन पुलिस ने इससे इनकार कर दिया था.
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे.
वीएचपी ने यह एलान भी किया है कि हिंसा के कारण बीच में ही रुकी यात्रा अब दोबारा शुरू किया जाएगा.