दिवंगत डायरेक्टर और फिल्म मेकर यश चोपड़ा (Yash Chopra) की वाइफ पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) का आज सुबह यानी 20 अप्रैल को निधन हो गया. वह 74 साल की थीं. इसकी जानकारी YRF ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है. साथ ही बताया कि उनका अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे किया जाएगा. पामेला पॉपुलर प्लेबैक सिंगर के साथ एक फिल्म राइटर और मेकर भी थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले 15 दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट थीं. डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई. पामेला चोपड़ा को आखिरी बार YRF डॉक्यूमेंट्री 'द रोमैंटिक्स' में देखा गया था जहां उन्होंने अपने पति यश चोपड़ा और उनकी जर्नी के बारे में बात की थी.
'द रोमैंटिक्स' ने न केवल यश चोपड़ा द्वारा हिंदी फिल्म उद्योग में दिए गए योगदान पर ध्यान केंद्रित किया, बल्कि पामेला द्वारा किए गए योगदान पर भी ध्यान केंद्रित है. पामेला चोपड़ा ने कई फ़िल्मी गाने गाए हैं. पामेला ने यश चोपड़ा से 1970 में शादी की थी. यह एक अरेंज मैरिज थी. उनके दो बेटे आदित्य और उदय चोपड़ा हैं. आदित्य फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. उन्होंने रानी मुखर्जी से शादी की है. उदय एक एक्टर के साथ फिल्म मेकर भी हैं.
ये भी देखिए: फिल्म मेकर Jayantilal Gada और टी-सीरीज के प्रोड्यूसर Vinod Bhanushali के घर और ऑफिस पर Income Tax की रेड