Disease X: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मेडिकल एक्सपर्ट ने एक बड़ी चेतावनी जारी की है. यूके के मेडिकल एक्सपर्ट ने दावा किया है कि आने वाले समय में एक और महामारी हमारे सामने आने वाली है, जिसका नाम डिज़ीज़ एक्स रखा गया है. एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि ये नया वायरस 1918-1920 के विनाशकारी स्पैनिश फ्लू के समान लोगों को प्रभावित कर सकती है. एक्सपर्ट ने इस नई महामारी में कोरोना वायरस की तुलना में 20 गुना अधिक मौतें होने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: Scrub Typhus: क्या है स्क्रब टाइफस जिससे लोग पड़ रहे हैं बीमार? जानिए इसके 7 लक्षण
यूके के वैक्सीन टास्कफोर्स की अध्यक्षता करने वाली डेम केट बिंघम ने एक गंभीर चेतावनी जारी की कि अगली महामारी कम से कम 50 मिलियन लोगों की जान ले सकती है. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक 25 वायरस फैमली की निगरानी कर रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक में हजारों व्यक्तिगत वायरस शामिल हैं. इन वायरस में से कोई भी एक गंभीर महामारी में बदल सकता है.
यह निगरानी उन वायरस को ध्यान में नहीं रख कर किया जा रहा है, जो जानवरों से मनुष्यों में आ सकते हैं. डेम केट ने कहा, "कोविड के साथ वायरस से संक्रमित अधिकांश लोग ठीक होने में सफल रहे. कल्पना कीजिए कि रोग एक्स, इबोला की मृत्यु दर के साथ खसरे जितना ही संक्रामक है, जो 67 फीसदी है. दुनिया में कहीं न कहीं इसकी नकल हो रही है और देर-सबेर कोई न कोई बीमार महसूस करने लगेगा.