Pandit Birju Maharaj Passed Away: प्रसिद्ध कथक गुरू (Kathak Guru) और पद्म विभूषण सम्मानित (Padma Vibhushan awarde) पंडित बिरजू महाराज (Birju Maharaj) का हार्ट अटैक से निधन (passed away) हो गया है. 83 वर्षीय बिरजू महाराज ने रविवार देर रात अंतिम सांस ली. उनके पोते स्वरांश मिश्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी. बताया जा रहा है कि पंडित बिरजू महाराज रविवार रात करीब 12:00 बजे तक अपने नाती पोतों के साथ अंताक्षरी खेल रहे थे. अंताक्षरी खेलते-खेलते अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश हो गए. तो उन्हें दिल्ली के साकेत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
गायक अदनान सामी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर शोक जताते हुए लिखा कि कला के क्षेत्र में आज हमने एक संस्थान खो दिया. उन्होंने अपनी प्रतिभा से कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है.
बता दें कि लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले 4 फरवरी 1938 को जन्मे पंडित बिरजू महाराज को 1983 में पद्म विभूषण दिया गया था. बिरजू महाराज कथक नर्तक होने के साथ साथ शास्त्रीय गायक थे और कई बॉलीवुड फिल्मों में कोरियाग्राफी भी कर चुके हैं. 2012 में विश्वरूपम फिल्म में डांस कोरियोग्राफी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार तो 2016 में बाजीराव मस्तानी के 'मोहे रंग दो लाल' गाने की कोरियाग्राफी के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था.