Coronaviru: देश में कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर दहशत फैल गई है. इस बीच अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक बेहद अहम बात कही है. सोनू सूद ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'कोरोना से सावधानी बरसे डरे नहीं, ईश्वर करें कि मेरी जरूरत न पड़े, लेकिन अगर लगे तो याद रखना...नंबर वही है. सोनू सूद ने अपनी टीम के साथ एक बैठक भी की है. उन्होंने कहा कि अगर स्थिति खराब होती है, तो वे लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए तैयार हैं.
एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी कॉल खाली न जाए. जो कोई भी हमसे संपर्क करेगा हम उन्हें वह सब कुछ देने की कोशिश करेंगे जो भी हमारी तरफ से संभव है.
यह भी पढ़ें: COVID-19: केंद्र सरकार ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, कहा- ऑक्सीजन और वेंटिलेटर रखें तैयार