Panipat Leopard: आम तौर पर खुले तेंदुआ को सामने देख किसी के भी पसीने छूट जाएंगे...लेकिन हरियाणा के पानीपत में पुलिस और वन विभाग की टीम की दिलेरी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कोई भी चौंक जाएगा... आप तस्वीरों में देख सकते हैं...तेंदुआ एक के बाद एक कई पुलिकर्मियों पर धावा बोलता है...लेकिन बहादुर पुलिसकर्मी मैदान नहीं छोड़ते...और अंत में ट्रैंकुलाइजर सही टारगेट पर लगता है और तेंदुआ काबू में आ जाता है.
ये वीडियो पानीपत के बेहरामपुर गांव का है...यहां एक किसान ने खेत में तेंदुआ को देखा था...सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम उसे पकड़ने पहुंची थी...पुलिस ने जाल बिछाया ही था कि तेंदुए ने रेस्क्यू टीम के एक सदस्य पर हमला कर दिया...लेकिन उसके दूसरी साथी तेंदुएं की ओर लपक पड़ा...तेंदुआ झपटा मारता रहा लेकिन टीम के सदस्य डटे रहे...इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सनौली थाने के एसएचओ जगजीत सिंह वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार और डॉक्टर अशोका खासा बुरी तरह घायल हो गए...पानी के SP शशांक कुमार सावन ने इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है
वहीं असम में भी एक ऐसी ही घटना हुई है. असम के डिब्रूगढ़ में एक व्यक्ति पर तेंदुए द्वारा हमला किया गया. जब वे उसकी तस्वीर क्लिक करने की कोशिश कर रहा था. असम के डिब्रूगढ़ में खरजान चाय बागान के पास हुई इस घटना का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.