पेपर लीक के मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. केंद्र सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA के मौजूदा महानिदेशक सुबोध कुमार को हटा दिया है. इसी के साथ उन्हें अनिवार्य वेट करने के लिए कहा गया है.
बताया गया है कि हालिया परीक्षाओं में अनियमितताओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है. बता दें कि उनकी जगह रिटायर्ड आईएएस प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए का नया डीजी बनाया गया है.
NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगति
खास बात यह है कि पेपरलीक पर मचे घमासान के बीच एक और परीक्षा स्थगित हो गई है. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. बता दें कि प्रवेश परीक्षा कल यानी 23 जून का आयोजित होनी थी.
लेकिन एग्जाम की डेट से ठीक एक दिन पहले NEET-PG प्रवेश परीक्षा को स्थगति कर दिया गया है. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examination) की ओर से जल्द ही प्रवेश परीक्षा की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा.