'परीक्षा पर चर्चा' (Pariksha Par Charcha) के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने छात्रों के हर सवाल के जवाब दिए. साथ ही उन्होंने छात्रों को सिर्फ परीक्षा (Exam) के लिए ही नहीं, बल्कि जीवन में समय के प्रबंधन (Time Management) के प्रति जागरूक रहने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि 'परीक्षा पर चर्चा' मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं. मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है.
इसे भी पढ़ें: 2024 चुनाव के पहले CM Yogi का बड़ा दांव, 7.5 लाख युवाओं को ट्रेनिंग-भत्ते के साथ मुहैया कराएगी रोजगार
पीएम ने कहा कि काम का ढेर इसलिए हो जाता है, क्योंकि समय पर उसे नहीं किया. काम करने की कभी थकान नहीं होती, काम करने से संतोष होता है. काम ना करने से थकान होती है कि इतना काम बचा है.