एयर इंडिया(Air India) की फ्लाइट (Flight) AI143 की इमरजेंसी लैंडिंग(Emergency landing) करवाई गई है. इस विमान में 231 यात्री सवार थे. आजतक की खबर के मुताबिक DGCA ने बुधवार दोपहर को दिल्ली(Delhi) से पेरिस(Paris) जा रही फ्लाइट को वापस बुलाया. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में फ्लैप इशू(Flap Issue) आया था. इसी वजह से फ्लाइट की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी गई.
ये भी पढ़ें-Delhi Kanjhawala Case: कार के बाएं पहिये में फंसी थी अंजलि...फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा
बता दें कि फ्लाइट में फ्लैप एक अहम हिस्सा होता है. इसके जरिए ही लैंडिंग एयरस्पीड को कंट्रोल किया जाता है. हालांकि फ्लैप में ये दिक्कत कैसे आई इसका पता अभी नहीं चल सका है. कुछ दिन पहले ही हैदराबाद से दुबई जा रहे एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. तब उस विमान की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी. इस दौरान विमान में 143 यात्री सवार थे.
ये भी पढ़ें-Kaushambi Accident: यूपी के कौशांबी में 'कंझावला कांड' जैसी घटना, 200 मीटर तक कार ने छात्रा को घसीटा !